लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने की पहल, सिरमौर में 21–22 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं

Shailesh Saini | 16 जनवरी 2026 at 9:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सूचना देने वालों को नकद इनाम, व्यसन ग्रस्तों के पुनर्वास पर भी चर्चा

नाहन

जिला सिरमौर में चिट्टे की रोकथाम के लिए 21 और 22 जनवरी, 2026 को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ग्राम सभाओं में चिट्टे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।चिट्टा तस्करों के बारे में सूचना देने वालों को राज्य सरकार द्वारा नकद पुरस्कार दिए जाने की जानकारी भी साझा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं में चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए सरकार की पहल पर चर्चा की जाएगी।इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रधानों को चिट्टा मुक्त पंचायत बनाने की शपथ दिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि इन ग्राम सभाओं के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।संबंधित उपमंडलों के पुलिस अधिकारियों को ग्राम सभा में पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं के सफल आयोजन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ग्राम सभा से पूर्व पंचायत क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।उपायुक्त ने बताया कि चिट्टे के व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों की सूचना पंचायत सचिवों के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर एकत्रित की जाएगी।

सभी सहायक आयुक्त (विकास) और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि संकलित सूचना 23 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय को भेजी जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]