सोलन जिले के अर्की में हुए दर्दनाक अग्निकांड के बाद प्रदेश सरकार की ओर से मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया गया। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने प्रभावितों से मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया।
सोलन/अर्की
अग्निकांड स्थल पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अर्की बाजार में हाल ही में हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पीड़ितों के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार
मंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना में जिन परिवारों और दुकानदारों को नुकसान हुआ है, प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाई जा चुकी है और आगे भी यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने जान-माल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अर्की जैसे ऐतिहासिक बाजार के लिए बेहद दुखद बताया।
भविष्य की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाना बेहद जरूरी है। उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी संबंधित विभागों को इस दिशा में निर्देश जारी करने की बात कही।
अमृत-2 योजना से मिलेगा बुनियादी ढांचे को सहारा
मंत्री ने जानकारी दी कि अर्की शहर के लिए 11 करोड़ रुपये की अमृत-2 योजना स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत शहर में फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने अग्निकांड के दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा दिखाए गए साहस की भी सराहना की।
जनसमस्याएं सुनीं, समाधान के निर्देश
दौरे के दौरान मंत्री ने स्थानीय लोगों और प्रभावित दुकानदारों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






