लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीमा कन्याल की अध्यक्षता में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 13 फ़रवरी 2025 at 7:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यों में तेजी

नाहन, 13 फरवरी। जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि और जिला के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करने से विकास कार्यों के निष्पादन में तेजी आएगी। इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वित्तीय व्यय वाले कार्यों के शीघ्र निपटान का निर्देश

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों अथवा मामलों में वित्तीय व्यय बहुत आंशिक है, उनका निपटारा समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद की बैठकें जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और अधिकारियों की उपस्थिति से ही योजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी।

बैठक में शामिल अधिकारी एवं विभाग

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा, जिला परिषद के सदस्य, विभिन्न खंड विकास अधिकारी, लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली, कृषि, बागवानी, शिक्षा आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की शैल्फ पर चर्चा

बैठक में 86 पुराने एवं वर्तमान मदों सहित 15वें वित्त आयोग के वर्ष 2025-26 की शैल्फ के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इन मदों के तहत अधिकांश कार्य शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल सुविधा आदि से संबंधित रहे।

विभिन्न मदों पर विस्तार से चर्चा

बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए मदों पर क्रमवार चर्चा की गई। अधिकांश मदों पर संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों पर सहमति बनी

सदस्यों ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया

जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, पृथ्वीराज, ओम प्रकाश, सरवन कुमार, नीलम देवी, सुमिता देवी, पुष्पा देवी, चमेली देवी, विद्या देवी, सतीश ठाकुर आदि ने विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने विभागों से लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।

बैठक संचालन एवं समयबद्ध निपटान का निर्देश

जिला विकास अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद अभिषेक मित्तल ने बैठक का संचालन करते हुए सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी मामलों का समयबद्ध निपटारा किया जाए


हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें