नासा में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर तैनात हैं डॉक्टर अशोक वर्मा, नाहन नवोदय से इस मुकाम पर पहुंचना गौरव की बात
HNN/ नाहन
विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके नासा में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर तैनात डॉक्टर अशोक वर्मा आज अपने विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर स्टाफ और बच्चों ने उनका धूमधाम से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ इंटरेक्शन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले साइंटिस्ट डॉक्टर अशोक वर्मा के नाम पर क्षुद्रग्रह का नामकरण भी किया गया है। डॉ अशोक वर्मा ने बताया कि लगभग 21 वर्ष पहले उन्होंने यहां से साल 2002 में 12वीं कक्षा पास की है और इस बार वो विशेष रूप से स्कूल स्टाफ और बच्चों से मिलने पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर में उनकी एक वरिष्ठ प्रोफेसर पिसी पांडे से मुलाकात हुई थी और उन्होंने नासा के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिससे नासा के प्रति उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई। इसके बाद चंद्रयान-1 में रिसर्च करने का भी उन्हें मौका मिला और जिज्ञासा बढ़ती रही।
इसके बाद उन्होंने फ्रेंच स्पेस एजेंसी से पीचडी की और यूनाइटेड स्टेट्स में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में 8 साल तक बतौर साइंटिस्ट काम किया। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने नासा गाडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में बतौर फ्लाइट डायनेमिक इंजीनियर ज्वाइन किया और वर्तमान में बतौर वहां मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्य कर रहे हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आज साइंटिस्ट डॉ अशोक वर्मा ने बच्चों के साथ इंटरेक्शन की जिसमें उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की है कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और निश्चित तौर पर वह एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुंचेगे। उन्होंने बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि कभी भी बच्चों को उनकी गाइडेंस की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा मदद के लिए तैयार है।
वहीं स्कूल प्रधानाचार्य एसके तिवारी ने कहा कि स्कूल के लिए गर्व की बात है कि डॉ अशोक वर्मा इस विद्यालय से पढ़कर इस मुकाम पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चे निश्चित रूप से इनसे प्रेरणा लेंगे और अपने लक्ष्य को निर्धारित करेंगे। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय एक ऐसा संस्थान है जहां से बच्चे हर क्षेत्र में पहुंचे हैं संस्थान व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




