काउंटर पर भारत-न्यूजीलैंड के मैच की टिकट न मिलने पर लोगों ने एचपीसीए के खिलाफ की नारेबाजी
HNN/ धर्मशाला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित क्रिकेट विश्व कप मैच के ऑफलाइन काउंटर पर टिकट नहीं मिलने की क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट लेने के युवा सुबह ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनाए गए टिकट काउंटर पर पहुंच गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
काउंटर पर भारत के मैच की टिकट न मिलने पर उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ नारेबाजी भी की। नारेबाजी करने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है।
सीआईडी ने धर्मशाला में मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। सीआईडी ने आरोपी को आगामी जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला को सौंप दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





