युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सामने आया है। चयन प्रक्रिया के तहत विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
धर्मशाला
150 पदों पर प्रस्तावित है भर्ती प्रक्रिया
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने जानकारी दी कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता, आयु और वेतन का विवरण
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। अभ्यर्थियों की आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 14 हजार से 24 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
पांच स्थानों पर होंगे साक्षात्कार
साक्षात्कार 05 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी, 06 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां, 07 जनवरी को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय फतेहपुर, 08 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय लम्बगांव तथा 09 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में प्रातः 10:30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेने से पहले विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन आवेदन के बिना साक्षात्कार में भाग नहीं लिया जा सकेगा।
दस्तावेज साथ लाना जरूरी
साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 83518-90071 पर संपर्क किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






