HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक रसोई सिलेंडर में अचानक ही आग भड़क उठी। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने से मकान में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहड़ू के मुख्य बाजार के समीप वार्ड में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक ही आग लग गई।
जब मकान मालिक ने जलते हुए सिलेंडर को देखा तो उसने वह तुरंत घर से बाहर फेंक दिया। जब स्थानीय लोगों ने सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखा तो इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर करीब आधे घंटे बाद सिलेंडर की आग पर काबू पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group