लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर से संगम शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत, 6 जनवरी को नाहन में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रदेश सरकार की संगम शिक्षा व्यवस्था को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में सिरमौर से इसकी जिला स्तरीय शुरुआत की जा रही है। 6 जनवरी को नाहन में आयोजित सम्मेलन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से सीधा संवाद करेंगे।

नाहन

जिला स्तरीय सम्मेलन से होगी औपचारिक शुरुआत
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से लागू की जा रही संगम शिक्षा व्यवस्था की जिला स्तरीय शुरुआत सिरमौर से की जा रही है। 6 जनवरी को नाहन में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे, जिसमें जिले के शिक्षा अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रमुख भाग लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद
जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. हिमेंद्र बाली के अनुसार सम्मेलन में प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, सीएचटी और बीईईओ शामिल होंगे। इस दौरान संगम शिक्षा व्यवस्था की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और कक्षाओं तक इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर सरकार का फोकस
सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ना और विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। सरकार का मानना है कि यह पहल स्कूलों में नवाचार और जवाबदेही को भी मजबूत करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]