लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में सुहागिनों ने करी पति की लंबी उम्र की कामना

PARUL | Nov 1, 2023 at 11:14 am

सुहागिनों के लिए एक सप्ताह से सजे थे बाजार, आज खुद बनी दुल्हन

HNN/नाहन

देश-प्रदेश सहित जिला सिरमौर में करवा चौथ का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए न केवल शादीशुदा बल्कि कुंवारी लड़कियों ने भी योग्य वर्ग के लिए कामना करते हुए व्रत रखा। पिछले एक सप्ताह से सुहागिने करवा चौथ की तैयारी में जुटी हुई थी। ब्यूटी पार्लर में भी शादीशुदा स्त्रियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही।

वहीं जहां सप्ताह भर से बाजार शॉपिंग आदि को लेकर पूरे जोश पर था तो वही आज करवा चौथ को सुबह 4:00 बजे ही सुहागिन स्त्रियां दुल्हन के जोड़ों में सज संवर कर सरगी का प्रसाद ग्रहण करती नजर आई। बता दें कि करवा चौथ मजबूत रिश्ते और विश्वासों की बुनियाद को मजबूत करने वाला त्यौहार होता है।

NAHAN-79.jpg

वही वेदाचार्य व एचएनएन के ज्योतिष संवाददाता नितेश शर्मा का कहना है कि यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि चतुर्थी बुधवार रात 9:20 तक रहेगी।

ज्योतिष संवाददाता का कहना है कि पहाड़ी राज्य में कुछ मिनट ऊपर नीचे हो सकते हैं मगर पंचांग के अनुसार 8:09 पर चांद चंद्रमा के दीदार होंगे। आचार्य नितेश शर्मा का कहना है कि भगवान गणेश जी और माता करवा की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5:40 से 7:05 तक रहेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841