लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सिरमौर में सड़क सुरक्षा के लिए अनूठी पहल, सिनेमाघरों में हर फिल्म से पहले दिखेगा जागरूकता संदेश

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब

परिवहन विभाग का निर्देश, डिशूम मल्टीप्लेक्स में हुआ लागू, पूरे प्रदेश के लिए बनेगा उदाहरण

फिल्म से पहले मिलेगा सुरक्षा का संदेश
सड़क सुरक्षा को लेकर सिरमौर जिला में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल के आदेश पर अब जिले के सभी सिनेमाघरों में प्रत्येक फिल्म से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता संदेश अनिवार्य रूप से दिखाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डिशूम मल्टीप्लेक्स में हुआ आदेश का क्रियान्वयन
जिला में फिलहाल एकमात्र मल्टीप्लेक्स पांवटा साहिब स्थित डिशूम मल्टीप्लेक्स में इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। मल्टीप्लेक्स के सीएमडी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अवनीत सिंह लांबा ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया और उम्मीद जताई कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श स्थापित करेगा।

सिरमौर दुर्घटनाओं में दूसरे स्थान पर
आंकड़ों के अनुसार, ऊना के बाद सिरमौर जिला प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2024 में सड़क हादसों में जहां 806 लोगों की मौत हुई, वहीं 3290 लोग घायल हुए। 2023 में यह आंकड़ा और भी अधिक था, जिसमें 892 जानें गई थीं।

सड़क सुरक्षा क्लबों और शिविरों की भूमिका
जिला पुलिस और सड़क सुरक्षा क्लब मिलकर सड़क हादसों को रोकने के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाते हैं, जिनमें विशेषकर स्कूली बच्चों, ड्राइवरों और आम जनता को जागरूक किया जाता है।

सरकार की प्राथमिकता में है सड़क सुरक्षा
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू किया जाए और लोगों में इस विषय पर संवेदनशीलता लाई जाए। सिनेमा हॉल में यह जागरूकता संदेश दिखाया जाना उसी दिशा में एक कारगर प्रयास है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]