HNN / नाहन
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में 19 दिसंबर यानि कल रविवार से पुलिस कांस्टेबल के 103 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। इनमें पुरुष आरक्षी के 72, महिला आरक्षी के 24 और चालक के सात पद शामिल हैं। आज भर्ती का दूसरा दिन है, सुबह से ही चम्बा ग्राउंड में भर्ती प्रक्रिया चली हुई है।
वही , कोविड-19 प्रोटोकाल का ध्यान रखा जा रहा है। सिरमौर में 9707 पुरुष व 5214 महिला अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अक्तूबर महीने मेंं आवेदन किया था। बता दे कि पहले दिन एक हजार महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिए विभाग की ओर से बुलाया गया था। इनमें से 770 अभ्यर्थी प्रमाण पत्र जांच में सही पाए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद लंबाई और छाती माप के बाद लंबी और ऊंची कूद के अलावा 100 और 800 मीटर दौड़ में युवतियों ने हिस्सा लिया। इनमें 279 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। ग्राउंड टेस्ट में चयनित अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे। उधर, पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने बताया कि शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के पहले दिन 279 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group