लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, एक्टिव केस 112

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
14 जुलाई, 2022 at 6:26 pm

HNN / नाहन

जिला सिरमौर में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। सिरमौर ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी कोविड-19 की स्थिति अब धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है। सिरमौर में रोज सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। सिरमौर में सक्रिय मामलों की संख्या 112 पहुंच चुकी है। हालांकि जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सक भी सक्रिय हो गए हैं और लोगों को एक बार फिर सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं।

गौरतलब है कि सिरमौर में गत दिनों कोविड-19 के मामलों में गिरावट आने के बाद लोगों ने मास्क पहनने बंद कर दिए। इतना ही नहीं लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाह होते रहे और अन्य राज्यों और जिलों में आना जाना शुरू कर दिया, जिसके चलते फिर से कोविड-19 के मामलों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। क्योंकि बाहरी राज्यों में कोविड-19 के मामले कहर मचा रहे हैं।

बढ़ते मामलों को लेकर उपायुक्त की जिलावासियों से अपील

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी जिलावासियों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत मास्क का उपयोग, हाथों की स्वच्छता तथा 2 गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करें। उन्होंने जिला के लोगों से अपील की है कि वह अनावश्यक रुप से ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें तथा सार्वजनिक स्थलों पर, सरकारी कार्यालयों में व सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग करें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें।

किसी भी प्रकार के जुखाम, खांसी, बुखार, बदन दर्द तथा सांस से संबंधित समस्या को हल्के में न लें तथा अपनी कोरोना जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 40 बेड और डाॅ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में 30 बेड की व्यवस्था है।

इसके अतिरिक्त, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं जहां से कोविड-19 के मरीजों को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब या डाॅ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन शिफ्ट किया जाएगा।उन्होंने जिला के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लोगों से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 15 जुलाई 2022 से बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जा रही है जिसका जिला वासियों को भरपूर फायदा उठाना चाहिए और कोविड संक्रमण से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841