30 वर्षीय युवक की मौके पर मौत, रोनहाट के पास हुआ हादसा
शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील रोनहाट में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट के समीप एक मोड़ पर बाइक और पिकअप जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खड्ड में जा गिरी।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नवीन कुमार (30) पुत्र आत्माराम निवासी कुमली, डाकघर शरली मानपुर, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
नवीन कुमार शिलाई से अपने घर की ओर बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही पिकअप जीप से टकरा गई।बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक उछलकर सीधे खड्ड में गिर गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही रोनहाट पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से शव को बाहर निकाला। शव को शिलाई अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने दुर्घटना में युवक की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





