HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में हैरान कर देने वाली के एक वारदात पेश आई है। जहां जरग गांव के घर के बरामदे में अविकसित भ्रूण को फैंक दिया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा-318 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जरग गांव के प्रेम चंद ने पुलिस को सूचना दी थी कि 4-5 माह का भ्रूण उसके घर के बरामदे में फैंका गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे लेकर नाहन मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि भ्रूण 6-7 माह का हो सकता है। भ्रूण के अंगों को जानवरों द्वारा नोचा गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी ने पैदाइश को छिपाने के लिए शव को दफना दिया होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भ्रूण के ठीक से दबे न होने के कारण हाथ-पांव बाहर ही रह गए होंगे। जिस कारण जानवर द्वारा इसे खोद कर निकाल लिया गया। इस वजह से सबसे पहले हाथ ही जानवरों के निशाने पर आए होंगे। बताया जा रहा है कि भ्रूण के हाथ व पांव नहीं थे, साथ ही धड़ से नीचे का हिस्सा भी नहीं था। शरीर पर गीली मिट्टी पाई गई।
वहीं डीएसपी संगड़ाह मुकेश ढडवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। हालांकि पूछताछ में पुलिस को भ्रूण से जुड़ा सुराग नहीं मिला है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group