दिनांक 5 दिसंबर को पुरुवाला पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भुंगरनी चौक पर एक व्यक्ति से अवैध शराब बरामद की। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कच्ची शराब जब्त कर आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
नाहन
गुप्त सूचना पर पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम भुंगरनी चौक पर नशा व शराब माफिया संबंधी इनपुट जुटा रही थी, तभी सूचना मिली कि निहालगढ़ निवासी अमरजीत सिंह प्लास्टिक के बोरू में कसीद की हुई अवैध शराब लेकर पैदल आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर उसे रोका और बैग की जांच की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार लीटर अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया। आगे की जांच जारी है, जिसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और इसका नेटवर्क किन लोगों से जुड़ा हुआ है।
सिरमौर पुलिस का अभियान लगातार जारी
पुलिस ने बताया कि शराब और नशा माफिया के खिलाफ जिला में अभियान लगातार चल रहा है और ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





