गश्त और गुप्त सूचना के आधार पर सिरमौर जिले में पुलिस ने अवैध शराब से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सिरमौर/पांवटा साहिब
पुरुवाला थाना क्षेत्र में कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पांवटा साहिब क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पच्छाद थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर दबिश
इसी दिन पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने वासनी क्षेत्र में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक अन्य व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान बरिंद्र दत्त निवासी धार घाट, वासनी के रूप में हुई है। इस मामले में भी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध शराब पर सख्ती जारी
जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





