HNN/ पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत आते देवल टिकरी गांव में एक दुःखद घटना सामने आईं है, यहां एक व्यक्ति आग में बुरी तरह झुलस गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय तेज राम पुत्र लाल सिंह उत्तराखंड के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, तेजराम बिरोजा निकालने का काम करता था। सोमवार शाम को उसने शराब का सेवन किया हुआ था। इसी बीच जब वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो उसने सड़क किनारे ठंड से बचने के लिए आग जलाई। कुछ देर बाद वह शराब के नशे में बेसुध होकर आग में गिर गया।
हादसे में व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया और समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों ने उसका शव वहां पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी ने की है।