लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस ने पकड़ा 24.645 किलो डोडा अफीम से भरा कट्टा, आरोपी फरार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और सफलता दर्ज की है। पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से 24.645 किलोग्राम डोडा अफीम बरामद किया। हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गया।

पांवटा साहिब

गुप्त सूचना पर कसा शिकंजा
14 अगस्त की शाम पुलिस टीम विश्वकर्मा चौक पर मौजूद थी, तभी गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि हरियाणा निवासी जमशेद डोडा अफीम लेकर पांवटा साहिब की ओर आ रहा है। वह HR02AV9043 अपाचे मोटरसाइकिल से कुंजा ग्रांट से सामान लेकर लौट रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भागा आरोपी
रात करीब 9:30 बजे उक्त मोटरसाइकिल पुल के पास दिखी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने बाइक वहीं गिरा दी और अंधेरे का फायदा उठाकर यमुना पाथ की ओर फरार हो गया।

मोटरसाइकिल से बरामद हुआ भारी मात्रा में डोडा अफीम
जांच में मोटरसाइकिल के पीछे बंधे कट्टे से 24.645 किलो डोडा अफीम बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत माल को कब्जे में लेकर थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस टीम ने आरोपी जमशेद की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]