संगडाह में आयोजित तीन दिवसीय हरियाली मेले के समापन पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि नगर पंचायत में शामिल होने से क्षेत्र को विकास की नई गति मिलेगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि बुनियादी सुविधाओं से लेकर खेल और स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में सुधार होगा।
नाहन
हरियाली मेले का धूमधाम से समापन
विनय कुमार ने बताया कि हरियाली मेला स्थानीय संस्कृति और मेलजोल को मजबूत करने का माध्यम है। इसमें आसपास के गांवों से लोग बड़ी संख्या में आते हैं और विविध सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं का आनंद लेते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुविधाओं और विकास का आश्वासन
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बनने से स्ट्रीट लाइट, नालियों की निकासी व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन और अन्य आवश्यक सेवाएं बेहतर होंगी। साथ ही मुख्यमंत्री खेल योजना के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से एक खेल मैदान बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर
विनय कुमार ने कहा कि संगडाह अस्पताल में जल्द ही नर्सों की नियुक्ति होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी। उन्होंने हरियाली मेला कमेटी को 11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
प्रतिभाओं का सम्मान
इस अवसर पर उन्होंने मांऊट एवरेस्ट फतह करने वाली कृतिका शर्मा और अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group