लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला पुलिस ने किया पंजाब के गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ी कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने अब इनके नेटवर्क और मंसूबों की जांच शुरू कर दी है।

शिमला

चिट्टा तस्करी की सूचना पर दबिश
जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम को 15 अगस्त को सूचना मिली कि टुटू क्षेत्र के बाबू राम भवन में तीन युवक ठहरे हुए हैं और वहां से नशे का कारोबार चल रहा है। टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में दबिश दी, जहां से तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पिस्टल और कारतूस की बरामदगी
तलाशी के दौरान उनके कमरे से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी मुक्तसर, प्रदीप कुमार उर्फ सुखा और जगपाल सिंह निवासी अबोहर (जिला फाजिल्का, पंजाब) के रूप में हुई। पुलिस ने आर्म्ज एक्ट की धारा 25(1)(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब के गैंग से जुड़े होने की आशंका
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह आरोपी पंजाब के किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। इनके हिमाचल कनेक्शन और स्थानीय लिंक की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

पूछताछ से खुलेंगे बड़े राज़
पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद नशे और हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। बरामद पिस्टल और कारतूस की सप्लाई चेन भी खंगाली जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]