सिरमौर में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से तबाही मच गई है। औद्योगिक इकाइयों को करोड़ों का नुकसान हुआ है, वहीं अगड़ीवाला गांव में कई मकानों पर जमीन खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।
नाहन
औद्योगिक इकाइयों को भारी क्षति
सैनवाला पंचायत में हिमालयन पाइनगोल्ड रेजिन एंड केमिकल्स में पानी और मलबा भर जाने से करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। बाढ़ के पानी ने तारपीन तेल से भरे ड्रम भी बहा दिए। इसी पंचायत में स्थित राणा जी फूड इंडस्ट्री भी बाढ़ की चपेट में आ गई, जहां मशीनरी और माल डूबने से करीब 8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फैक्ट्री में 7 से 8 फुट पानी भर गया और प्रबंधन दूसरी बार इस आपदा से टूट चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गांवों में दरारें और खतरा
मातर पंचायत के अगड़ीवाला गांव के दर्जनभर घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं। जमीन खिसकने से जमींदोज होने का डर इतना बढ़ गया है कि कई परिवार घर छोड़कर खुले में रात बिताने लगे हैं। प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर मदद न पहुंचाने का आरोप लगाया है और बेघर होने की आशंका से परेशान हैं।
प्रशासन का रेस्क्यू अभियान
पंचायत प्रधान संदीपक ने भारी नुकसान की पुष्टि की और सरकार से मदद की मांग की। एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि अगड़ीवाला गांव में 10 घरों को भारी नुकसान हुआ है और राहत टीम मौके पर भेज दी गई है। प्रभावित परिवारों के लिए टेंपरेरी शेल्टर बनाए जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि राहत और क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group