श्री रेणुका जी क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिली है। यहां खाला क्यार पंचायत से 11 परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई।
श्री रेणुका जी
भाजपा छोड़ कांग्रेस में पहुंचे स्थानीय परिवार
17 अगस्त 2025 को थाना खेगवा के प्रेम भवन में आयोजित कार्यक्रम में इन परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा। बताया गया कि भाजपा नेताओं के व्यवहार से असंतुष्ट होकर इन्होंने पार्टी बदलने का फैसला लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शामिल हुए प्रमुख सदस्य
कांग्रेस में शामिल होने वालों में तुल बहादुर, उपेंद्र बहादुर, मन बहादुर, हीरा लाल, कौशल्या देवी, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, मंगल सिंह, विक्रम सिंह, राम सिंह और रतन कुमार प्रमुख नाम रहे।
विनय कुमार की कार्यशैली से प्रभावित
डिप्टी स्पीकर और स्थानीय विधायक विनय कुमार से प्रभावित होकर इन परिवारों ने कांग्रेस ज्वाइन की। लोगों ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और विधायक की कार्यशैली पर उनका विश्वास बढ़ा है।
कांग्रेस को मिलेगी और मजबूती
विधायक विनय कुमार ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जुड़ने से पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता का समर्थन कांग्रेस को लगातार मिलता रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group