सिरमौर जिले में बारिश से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। प्रशासन की रिपोर्ट बताती है कि अब तक हुए नुकसान का कुल आंकड़ा 82 करोड़ रुपये पार कर चुका है।
नाहन
पिछले 24 घंटों का ताजा असर
17 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में 11.60 लाख रुपये का नया नुकसान दर्ज किया गया। राजगढ़, पांवटा साहिब और संगड़ाह के कई गांवों में मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि नाहन के अंबवाला और मोगीनांद गांव में घरेलू सामान बह जाने से लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों पर पड़ा असर
धड़ पजेरा गांव के रतन सिंह और प्रामसुख के घर आंशिक रूप से टूट गए। व्यास गांव के फूल सिंह और भरारी गांव के गोपाल सिंह के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। सबसे अधिक नुकसान संदीप के घर को हुआ, जहां करीब 10 लाख रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया।
मानव और पशुधन हानि
20 जून से अब तक की अवधि में जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल हुए हैं। 17 मवेशियों की भी जान गई है। निजी संपत्ति में 5 घर पूरी तरह नष्ट और 46 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
विभागों को करोड़ों का नुकसान
सार्वजनिक ढांचे पर भारी असर पड़ा है। लोक निर्माण विभाग को 47.57 करोड़, जल शक्ति विभाग को 28.44 करोड़ और विद्युत विभाग को 4.63 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। कृषि, पशुपालन और अन्य विभागों को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन ने बताया कि SDRF मानकों के तहत प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत दी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group