लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस ने छेड़ी नशे के खिलाफ जंग, बड़े स्तर पर जागरूक करेगी खाकी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 फ़रवरी 2025 at 6:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

एसपी बोले- नहीं बख्शे जाएंगे नशा तस्करी में संलिप्त लोग

सिरमौर में नशे के खिलाफ सख्त अभियान
नाहन: जिला सिरमौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस न केवल नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी बल्कि इसे समाज में एक व्यापक जागरूकता अभियान के रूप में भी चलाएगी। विभिन्न वर्गों तक पहुंचकर पुलिस इस मुहिम को प्रभावी बनाने का प्रयास करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालयों में जागरूकता अभियान
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सप्ताह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करें। इसके अलावा, स्कूलों में आयोजित होने वाली पेरेंट्स मीटिंग के दौरान डीएसपी स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि अभिभावकों को इस विषय में जागरूक किया जा सके। इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।

ग्राम सभाओं व महिला मंडलों को जोड़ा जाएगा
एसपी ने कहा कि जल्द ही पुलिस नव युवक मंडलों, महिला मंडलों और पंचायतों में आयोजित ग्राम सभाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है। नशे के खिलाफ इस लड़ाई को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी।

नशे के आदी युवाओं के पुनर्वास की योजना
एसपी ने बताया कि जो युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कुल्लू जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां नशे के आदी युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए पुनर्वास किया जाता है। इसी तरह सिरमौर में भी इस दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा।

एसआईयू टीम का सशक्तिकरण
एसपी ने बताया कि उनकी तैनाती के बाद एसआईयू टीम बेहतर कार्य कर रही है। इस टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन टीम लीडर्स की तैनाती होगी, जिन्हें समय-समय पर बदला जाएगा। इससे टीम के भीतर प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी और उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।

यातायात व्यवस्था में सुधार के प्रयास
यातायात व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि इसमें सुधार के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने वाहन चालकों से सही तरीके से पार्किंग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात 10 बजे तक गश्त करें। यातायात कर्मी प्रतिदिन आठ घंटे की ड्यूटी करते हैं, इसलिए व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]