संगड़ाह हरिपुरधार रोड पर हेलीपैड के पास बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
संगड़ाह, हिमाचल प्रदेश सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने हरिपुरधार हेलीपैड के नजदीक एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 1.516 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लायक राम उर्फ नरिया पुत्र श्री देई राम निवासी गांव चजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 46 वर्ष बताई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चरस बरामदगी और एफआईआर दर्ज
SIU टीम ने संगड़ाह हरिपुरधार रोड पर हेलीपैड के पास आरोपी के पास से 1.516 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जांच जारी, पुलिस की कड़ी नजर
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group