सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी मंडी कांशीवाला से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 214 ग्राम चरस बरामद की है।
नाहन
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
14 अगस्त को पुलिस टीम बस्ती चौक पर गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी, तभी सूचना मिली कि देवदत्त नाम का व्यक्ति लंबे समय से चरस बेचने का काम करता है और फिलहाल कांशीवाला सब्जी मंडी के आसपास मौजूद है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीठू बैग से बरामद हुई चरस
पुलिस ने बताए गए हुलिए के अनुसार युवक को सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर खड़ा पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम देवदत्त निवासी सरेन चौपाल बताया। जांच के दौरान उसके पीठू बैग से 214 ग्राम चरस बरामद की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
जांच जारी, नेटवर्क का पता लगाया जाएगा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी इस अवैध कारोबार से कब से जुड़ा हुआ था और किन लोगों को नशे का सामान सप्लाई करता था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group