हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ उपमंडल के गांव दियोड़ा (सकड़ी) के निवासी विकास भंडारी ने देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनाती के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया।
बैजनाथ
देश सेवा में समर्पित रहा जीवन
विकास भंडारी भारतीय सेना में तैनात थे और कुपवाड़ा सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी निभा रहे थे। सकड़ी के उपप्रधान कुलदीप नलोच ने जानकारी दी कि सेवा के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के कारण उनका निधन हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा पैतृक गांव
सूचना के अनुसार विकास भंडारी का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव दियोड़ा (सकड़ी) पहुंचेगा। परिवार और ग्रामीण इस खबर से गहरे शोक में हैं। गांव में माहौल गमगीन हो गया है और हर कोई उनकी वीरता और समर्पण को याद कर रहा है।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद विकास भंडारी का अंतिम संस्कार 18 अगस्त 2025 को महाकाल श्मशान घाट में किया जाएगा। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा। प्रशासन और सेना के अधिकारी भी श्रद्धांजलि देने उपस्थित रहेंगे।
गांव में शोक की लहर
उनके बलिदान की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास भंडारी का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और उनकी वीरगाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group