दो अलग-अलग मामलों में 45 लीटर शराब बरामद,मामला दर्ज
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब/रेणुका जी,
सिरमौर जिला पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल 45 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन की टीम, जो गश्त और अवैध गतिविधियों की निगरानी के लिए निकली थी, इसी दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हंसराज नामक व्यक्ति, जो खारा गांव का निवासी है, मोटरसाइकिल नंबर HP17H-3839 पर एक बैग में अवैध शराब लेकर देवीनगर की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और हंसराज को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस के द्वारा हंसराज के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
वहीं, एक अन्य मामले में रेणुका जी पुलिस स्टेशन की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रेणुका रामचन्द्र, जो कोटला मोलर गांव का रहने वाला है, अपने घर पर अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का धंधा करता है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नियमानुसार रामचन्द्र के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके घर से 05 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने रामचन्द्र के विरुद्ध भी हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक निश्चिन सिंह नेगी ने दोनों पुलिस टीमों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
बरहाल यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group