45 वाहनों पर लगाया 2.50 लाख रुपए जुर्माना
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़ :
जिला सिरमौर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालक की टीम ने शनिवार तथा रविवार को जिला के ऊपरी क्षेत्रों में वाहनों की जांच पड़ताल की। आधे अधूरे व बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वाले चालकों तथा वाहन मालिकों पर शिकंजा कसा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला के नारग, राजगढ़ और नौहराधार क्षेत्र में दो दिनों तक वाहनों की जांच के दौरान 150 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 45 वाहनों पर 2.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। मौके पर 85 हजार रुपए की राशि वाहन चालकों से वसूल कर ली गई।
परिवहन विभाग की टीम में एआरटीओ राकेश वर्मा, देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र व राजेश ठाकुर शामिल थे। उधर जिला सिरमौर की क्षेत्रीय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल में बताया कि टीम ने दो दिनों में डेढ़ सौ वाहनों की जांच की तथा 45 वाहनों पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।जिला में आगे भी वाहनों की जांच पड़ताल का कार्य जारी रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





