लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर: जल्द बनेगा सीएमओ कार्यालय भवन, मिली प्रशासनिक मंजूरी 

Ankita | 2 अगस्त 2024 at 4:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक बोले – सिरमौर में शीघ्र भरे जाएंगे सभी खाली पद

HNN/ नाहन

पिछले लंबे समय से असुरक्षित भवन में चल रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सिरमौर के कार्यालय के नवनिर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। नए भवन निर्माण को लेकर सरकार की ओर से प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को पहली मर्तबा सिरमौर दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा. गोपाल बैरी ने ये बात कही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने माना कि जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग में कई पद खाली चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में कोड ऑफ कंडक्ट के चलते खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं हो पाई थी, लेकिन अब जल्द ही अलग-अलग श्रेणियों के सभी खाली पद भरे जाएंगे, ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जिला सिरमौर की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। सरकार के निर्देश पर ही खाली पदों का डाटा ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि सिरमौर में खाली पदों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अच्छा काम कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए स्टाफ की कमी को जल्द दूर किया जा रहा है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ और जिला कार्यक्रम अधिकारियों की एक बैठक भी ली, जिसमें स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की भी फीडबैक ली। इससे पहले स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने सिविल अस्पताल सराहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

नाहन पहुंचने पर उनका स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। डा. गोपाल बैरी ने बताया कि वह देहरादून निजी दौरे पर जा रहे थे। इस बीच उन्होंने समय निकालकर सराहां अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ साथ नाहन में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी ली।

डा. बैरी ने ये भी कहा कि सीएमओ के नए कार्यालय भवन के निर्माण में फंड की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। साथ ही कहा कि शिलाई अस्पताल के भवन को भी प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। दोनों अस्पतालों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक, बीएमओ डा. मोनीषा अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद सांगल, डा. बीना सांगल, डा. निसार अहमद समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]