हरिपुरधार संगड़ाह सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गिरफ्तार
जिला सिरमौर की विशेष जांच इकाई (SIU) टीम ने हरिपुरधार-संगड़ाह मुख्य सड़क के पास डोम का बाग में दो युवकों से 941 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने ND&PS अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी और बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- इशान राणा (21 वर्ष) – निवासी गांव टिक्करी, डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर।
- राहुल (24 वर्ष) – निवासी ग्राम डागर, डाकघर जरवा, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर।
ये दोनों मोटरसाइकिल (HP85-2169) पर सवार थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान उनके कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस थाना संगड़ाह में ND&PS अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group