परिजनों ने लगाई मदद की गुहार, कहा- मेरी बेटियां…….
HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में दो स्कूली छात्राएं अचानक लापता हो गई है। वहीं दोनों के परिजनों ने पुलिस थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। लापता युवतियों की पहचान 15 वर्षीय विमल पुत्री सत्या देवी व 15 वर्षीय शीतल पुत्री सुरेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने दोनों की हर जगह तलाश की, लेकिन इनका कही कुछ पता नही चल पाया। वही थक हार कर परिजनों ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि विमल और शीतल दोनों काफी अच्छी दोस्त है। यह दोनों एक ही साथ घर से स्कूल और स्कूल से घर आया करती थी और दोनों ही 9वी कक्षा की छात्राएं हैं। जानकारी के अनुसार यह दोनों 13 दिसंबर को सुबह स्कूल के लिए घर से रवाना हुई थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी रोनहाट में दोनों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। वही दोनों लड़कियों की मां ने रो-रोकर बुरे हाल किए हुए हैं।
वह एक ही बात कह रही है कि मेरी बेटियों को मेरे पास ले आओ। इनके इस तरह अचानक गायब होने से जहां अभिभावक घबराए हुए हैं तो वहीं क्षेत्र में लोग भी सहमे हुए हैं। उधर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर दोनों लापता युवतियों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है जल्दी ही दोनों छात्राओं को ढूंढ लिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group