Himachalnow / नाहन
नाहन – जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर क्रिकेट कप 2025 का आयोजन जारी है। “खेल खेलो, नशा छोड़ो – खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम पर आधारित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।
लेबर एंड एंप्लॉयमेंट ने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पांवटा साहिब को हराया
दिन का पहला मुकाबला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पांवटा साहिब और लेबर एंड एंप्लॉयमेंट की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लेबर एंड एंप्लॉयमेंट की टीम ने 40 रनों से जीत हासिल की और पुल-ए से सुपर 8 में जगह बनाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंबाला ने हरिपुरधार पर दर्ज की शानदार जीत
दूसरे मुकाबले में यंगस्टर हरिपुरधार और सी.एस.के. अंबाला आमने-सामने थे। इस मुकाबले में अंबाला की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।
कानसर ने श्री रेणुका जी बॉयज को 7 विकेट से हराया
तीसरा मुकाबला डी.एन.एम. कानसर और श्री रेणुका जी बॉयज के बीच खेला गया। इस मैच में कानसर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।
ब्रदर यूनाइटेड की शानदार जीत
चौथा मुकाबला शिलाई पैंथर और ब्रदर यूनाइटेड के बीच हुआ। ब्रदर यूनाइटेड की टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
सुरला की महादेव इलेवन ने कोटला मोलर को दी मात
पांचवें मुकाबले में महादेव इलेवन सुरला और एस.जी.सी. कोटला मोलर की टीमें भिड़ीं। इस मुकाबले में सुरला की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
अंबाला की दूसरी बड़ी जीत
दिन के आखिरी यानी छठे मुकाबले में सी.एस.के. अंबाला और डी.एन.एम. कानसर की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में अंबाला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
आयोजन समिति की भूमिका
इस मौके पर डायनामिक यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य आयोजक ओ.पी. ठाकुर, योगी ठाकुर, अध्यक्ष सतीश राणा, धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा, राहुल शर्मा, पृथ्वी ठाकुर, मनदीप ठाकुर, संदीप, कपिल देव, मनीष गतलोगी, शानू ठाकुर और दीपक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





