लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर के युवाओं ने डीजीपी जेल पर लगाए जेल वार्डन परीक्षा में धांधली के आरोप

Ankita | 1 अगस्त 2024 at 7:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले- परीक्षा में बरती गई भारी अनियमितताएं, प्रश्न पत्र में थी त्रुटियां

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के युवाओं ने हाल ही में हुए जेल वार्डन की परीक्षा में डीजीपी जेल पर धांधली के आरोप लगाए हैं। नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में युवाओं ने प्रश्न पत्र में किस तरह की त्रुटियां थीं, इसकी जानकारी दी। जेल वार्डन की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों और कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने सवाल उठाए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोचिंग संस्थान के प्रशिक्षक राहुल कुमार और छात्र-छात्राओं नगमा अंसारी, प्रतिभा शर्मा, रोहित ठाकुर, शीनू, मक्नोज, रोहित, मुकुल, लोकेश, केशव, दीपक, संजकना, कनिका, सुमन, अनुराग, तम्मना ने बताया कि इस परीक्षा में भारी अनियमितताएं बरतीं गई हैं।

उन्होंने प्रश्नपत्र पर सैटअप पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसे हिंदी मीडियम में ही जारी किया गया है। ऐसे में इंग्लिश मीडियम वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एडमिट कार्ड में परीक्षा का समय 100 मिनट दर्शाया गया था, जबकि प्रश्नपत्र में समय केवल 60 मिनट ही दर्शाया गया। ऐसे में अभ्यर्थी दुविधा में रहे। इसके अलावा प्रश्नपत्र में बड़ी मात्रा में लिपकीय त्रुटियां पाई गई हैं।

नियमों के मुताबिक प्रश्नपत्र में कोई इंस्ट्रक्शन भी नहीं दी गई थी। इससे जाहिर होता है कि परीक्षा में बैठे युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया गया है। लंबे समय बाद यह परीक्षा आयाजित की गई। मगर उस पर सवाल उठ गए हैं। हिमाचल प्रदेश में जो भी परीक्षा हुई है उन पर सवाल उठ रहेे हैं। उन्होंने सरकार और विभाग से आग्रह किया कि युवाओं के भविष्य को देखते हुुए इस परीक्षा को दोबारा से करवाया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]