लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिक्योरिटी गार्ड के 650 पदों के लिए साक्षात्कार कल से शुरू

SAPNA THAKUR | 14 दिसंबर 2021 at 12:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना वीरेंद्र बन्याल

इंडैक्टिव स्क्यिोरिटी फन्क्शन प्राईवेट लिमिटिड शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 650 पद अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी, ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदो के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि इन पदो के लिए उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में 15 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा जबकि उप रोजगार कार्यालय अंब में 16 दिसंबर को प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय हरोली में 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे और जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में 18 दिसंबर को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये वेतन के अलावा इपीएफ, इएसटी और रहने व खाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक पुरुष आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार नंबर और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित तिथियों को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]