लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सामूहिक प्रयासों से नशा मुक्ति अभियान में मिला उत्कृष्ट स्थान- उपायुक्त

Ankita | 29 जून 2023 at 3:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में ‘नशा मुक्त हिमाचल’ अभियान चलाया गया था, जिसमें मंडी जिला को उत्कृष्ट विशिष्ट स्थान दिया गया है। इसके लिए सभी विभागों द्वारा सामूहिक प्रयास किए गए, जिसके फलस्वरूप यह अभियान आम जनमानस तक पहुंचा।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जहां भांग व अफीम के पौधों को जिला में नष्ट करना शामिल था, वहीं बच्चों व युवाओं को नशा मुक्त अभियान में शामिल करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, नारा लेखन, निबंध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भांग उखाड़ो अभियान के अंतर्गत 286 बिघा सरकारी भूमि तथा 44 बीघा वन भूमि से कुल 1,92,250 पौधों उखाड़े गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि 22 जून को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक/युवतियों की हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 77 युवक व 33 युवतियों ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन द्वारा निजी संस्थाओं के सहयोग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए युवक को क्रमशः 15000, 11000 व 7000 तथा युवतियों हेतु 11000, 7000 व 5000 रुपए तथा पांच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

सप्ताह के दौरान ऑलिम्पियन बॉक्सर आशीष चौधरी, अर्जुन पुरस्कार विजेता सुमन रावत व अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों तथा पैरालंपिक में रजत व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों के विडियो ग्लिपस तैयार कर सोशल मीडिया में प्रसारित किए गए। उन्होंने बताया कि विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर मंडी शहर में एक बड़ी प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें साई समिति/ब्रह्माकुमारी संस्थान, स्वस्थ भारत मिशन तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नारे, भजन कीर्तन द्वारा नशे के विरुद्ध संदेश दिया गया।

जिला मंडी में सप्ताह के दौरान चलाई गई विशेष गतिविधियों को प्रदेश स्तर पर आकलन किया गया तथा जिला प्रशासन मंडी को उत्कृष्ट कार्यो हेतु विशेष सम्मान प्रदान करने हेतु चयनित किया गया। नशीले दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस का राज्य स्तरीय समारोह 26 जून को शिमला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला प्रशासन मंडी को अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी द्वारा प्राप्त किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]