लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जारी वित्त वर्ष में 38 करोड़ 22 लाख किए जा रहे व्यय– विधानसभा उपाध्यक्ष

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 12:29 pm

HNN/ चंबा

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत ज़िला में 46 हजार 436 पात्र पेंशन धारकों को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 38 करोड़ 22 लाख की धनराशि से विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करवाई जा रही है। डॉ. हंसराज बचत भवन चंबा में आयोजित ज़िला कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष अधिमान देते हुए 2686 नए मामले आवंटित किए हैं।

इसके तहत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के अंतर्गत 409 पेंशन मामले, वृद्धावस्था पेंशन 1926, राष्ट्रीय विधवा पेंशन 104, विधवा पेंशन 92, राष्ट्रीय अपंग पेंशन 56 और अपंग पेंशन के तहत 99 शामिल किए गए है। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 2115 नए पेंशन मामलों को अनुमोदित किया गया है। इनमें 60 वर्ष की आयु से अधिक के 789 पेंशन मामलों के साथ 1326 विभिन्न श्रेणियों के पेंशन मामले शामिल है।

इस दौरान विकलांग छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 करोड़ 80 लाख की धनराशि को प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के अनुसार व्यय करने की अनुमति प्रदान करने के साथ अंतर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 40 लाख 50 हजार, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दस लाख, गृह निर्माण योजना के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में आवंटित बजट के अनुरूप 7 करोड़ 14 लाख रुपए की धनराशि को भी व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021 -22 के दौरान विभाग द्वारा अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि 44 हजार 335 पात्र पेंशन धारकों को लगभग 62 करोड़ 38 लाख की धनराशि पेंशन स्वरूप प्रदान की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जारी वित्त वर्ष के दौरान ज़िला में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 38 हजार 60 पेंशन धारकों को सामाजिक सेवा सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841