हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब।
पांवटा साहिब के गोंदपुर, अमरकोट, कांशीपुर और अजोली बांगरण को जोड़ने वाली निर्माणाधीन साढ़े सात करोड़ रुपए की सड़क पर रविवार को स्थानीय लोगों ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया और काम को तुरंत बंद करवा दिया।
सुबह होते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और मशीनों को रुकवा दिया। इस दौरान सबसे अधिक गर्मागर्मी तब हुई, जब पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) ने खाद्य एवं आपूर्ति निगम की अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ फोन पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह कहीं और जाकर राजनीति करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक्सईएन ने यह धमकी भी दी कि यदि सड़क का काम रुक गया तो बाद में यह सड़क कभी नहीं बनेंगी।
स्थानीय लोग, विभाग और ठेकेदार के बीच काम की गुणवत्ता को लेकर सहमति बनने ही वाली थी कि इस बीच एक्सईएन और नसीमा बेगम के बीच फोन पर हुई इस तीखी झड़प ने लोगों को और अधिक भड़का दिया।
गांव के लोगों में एक्सईएन के इस व्यवहार और सड़क नहीं बनने देने की धमकी से भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि साढ़े सात करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क के काम में बड़ा घोटाला हो रहा है।
उनका कहना है कि सड़क निर्माण अलग-अलग मापदंडों पर किया जा रहा है और सबसे बड़ी गड़बड़ी यह है कि ड्रेनेज (नालियों) का निर्माण किए बिना ही सड़क की टायरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।
लोगों ने बताया कि कई हिस्सों में टाइलें लगाने के तुरंत बाद ही वे उखड़ने लगी हैं, क्योंकि टाइलें लगाने के लिए सीसी फिलिंग नहीं की गई है और न ही उन हिस्सों में ठीक से स्लोप दिया गया है।
इन अनियमितताओं के चलते स्थानीय लोगों ने करोड़ों की इस सड़क निर्माण में बड़े घपले की आशंका जताई है, जिसके बाद अध्यक्षा नसीमा बेगम के साथ दर्जनों स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर काम रुकवा दिया।
काम रुकने की सूचना पर ठेकेदार और विभाग के लोग मौके पर पहुँचे। नाराज़ लोगों ने उनके सामने अपनी शिकायतें विस्तार से रखीं। लोगों की आपत्तियाँ सुनने के बाद, अधिकारियों और ठेकेदार ने इस बात को माना कि टाइलें ठीक नहीं लगीं हैं और उन्हें उखाड़ कर दोबारा लगाया जाएगा।
मौके पर पहुँचे एसडीओ रामभज तोमर ने भी स्वीकार किया कि टायरिंग से पहले नालियों का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने तुरंत ठेकेदार को निर्देश दिए कि पहले नालियों का निर्माण पूरा करें, उसके बाद ही टायरिंग का काम शुरू किया जाए।
अधिकारी किसी तरह नाराज़ लोगों को शांत करने का प्रयास कर ही रहे थे, कि इसी बीच एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने अध्यक्षा नसीमा बेगम को फोन कर दिया। नसीमा बेगम ने बताया कि एक्सईएन ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वह कहीं और जाकर राजनीति करें, यहाँ राजनीति न करें, और सड़क का काम रुकवाने पर यह सड़क दोबारा नहीं बनेगी।
इस कथित राजनीतिक आरोप पर दोनों के बीच फोन पर ही गरमागरमी हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अध्यक्षा नसीमा बेगम ने एक्सईएन के दुर्व्यवहार और धमकी के बारे में तुरंत पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बात की। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इस पूरे मामले में आवश्यक एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





