लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में पीलिया ने पसारे पांव, अस्पताल में प्रतिदिन पहुंच रहे मरीज

SAPNA THAKUR | Nov 27, 2022 at 3:03 pm

HNN/ सराहां

सिरमौर जिला के सराहां में पीलिया रोग पांव पसारने लगा है। सिविल अस्पताल सराहां में प्रतिदिन 3 से 4 मरीज पीलिया से ग्रसित पाए जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण दूषित पानी पीना और साथ ही दूषित व बाहर का खाना भी पीलिया को बढ़ावा देता है। इसको लेकर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्कता है, तभी पीलिया से बचा जा सकता है।

बता दें, सराहां में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। सराहां सिविल अस्पताल में अब तक 18 मरीज पीलिया से ग्रसित पाए गए है। सराहां बाजार के अलावा एसवीएन, बी.डी.ओ कॉलोनी सहित घिन्नीघाड़ क्षेत्र में भी पीलिया ने पांव पसार दिए हैं।

उधर, बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं जिसमें बच्चे ज़्यादा चपेट में आ रहे है। पीलिया दूषित पानी पीने से फैलता है। ऐसे में लोग पानी को साफ करके भी इस बीमारी से बच सकते हैं। इसलिए लोगों को पानी अच्छे से उबालना होगा, जिससे उसके अंदर के कीटाणु मर जाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841