HNN/ सराहां
पच्छाद के सराहां और आसपास के क्षेत्रों में पीलिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीलिया के लगातार बढ़ रहे मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने पीलिया को लेकर जलशक्ति विभाग व पंचायतों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में जागरूकता अभियान छेड़ा है।
लोगों को पानी उबालकर पीने, हाथ साफ रखने, भोजन व खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने, उबला हुआ पानी ज्यादा पीने, पेयजल स्रोतों को साफ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें, सिविल अस्पताल सराहां में रविवार को भी पीलिया के पांच नए मामले फिर आए। अब तक सराहां कस्बे से पीलिया के 36 मामले सामने आ चुके हैं। 10 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841