HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की सराहां पंचायत के टिक्कर को मॉडल गांव घोषित कर दिया गया है। सराहां पंचायत की प्रधान सुरती चौहान और उपप्रधान नरेंद्र गोसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत तथा स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों की सभी मानकों एवं औपचारिकताएं ग्राम टिक्कर ने पुरी की है। जिसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार टिक्कर गांव को मॉडल गांव घोषित किया गया है।
ग्राम पंचायत प्रधान सुरती चौहान ने कहा कि टिक्कर गांव में सड़क, बिजली, पानी, शौचालय और पानी के टैंक, गांव की गलियां सभी पक्की बनी हुई है। जिसके बाद गांव को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ग्राम टिक्कर को पंचायत की ग्राम सभा में घोषित किया गया है।
सुरती चौहान ने बताया कि जब एक बार कोई गांव मॉडल गांव घोषित हो जाए, तो उसे निरंतर बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को लगातार प्रयास किए जाने चाहिए। ताकि लगातार वह अपने स्थान पर रह सके। इसी के साथ उन्होंने सराहां पंचायत के अन्य गांवों तथा ग्रामीणों से भी अपील की कि वह स्वच्छ भारत मिशन के सभी औपचारिकताओं को पूरा कर मॉडल गांव बने। ताकि सराहां पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जा सके।