लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां के इन क्षेत्रों में इस दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…

PARUL | Dec 20, 2023 at 6:13 pm

HNN/ सराहां

विद्युत् उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले 11 केवी टिक्करी पन्जेली फीडर की ज़रूरी मरम्मत व रखरखाव हेतु 22 दिसंबर 2023 को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।

बता दें ग्राम ब्रासड़ा, सेरभराल, पौधाट, धरयार, कांगर घाट नाइलोठन, घरघोन पलाशों पानवा, रिस्तर, बागपाशोग, टिक्किरी पन्जेली, चरानी घाट, गागयों खड़योग, धरती, चाकलापुल, नैनाटिक्कर, शमलाटी मझगांव, धमेली, खोजर, प्रेमनगर, साधनाघाद, नाली चंडोग, लाजोगड़ी तथा साथ लगते क्षेत्रों में 22 दिसंबर बिजली बंद रहेगी।

मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841