Himachalnow / मंडी
चार भाइयों का संयुक्त मकान चपेट में, प्रशासन ने किया निरीक्षण
भयंकर आग से दो मंजिला मकान खाक
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कशौहड़ के टिटररी गांव में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई। इस आग में चार भाइयों का संयुक्त दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास, लेकिन असफल रहे
घटना के समय स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेजी से फैली आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। कुछ ही देर में मकान पूरी तरह जल गया। ग्रामीणों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा मकान राख में तब्दील हो गया।
प्रशासन मौके पर रवाना, राहत कार्य जारी
जैसे ही प्रशासन को घटना की सूचना मिली, अधिकारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रभावित परिवार को संभावित राहत और सहायता देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group