HNN/ नाहन
प्रदेश में शुरू हुई प्री नर्सरी के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला सिरमौर में वर्ष 2021- 22 में 2400 सौ बच्चे इनरोल हुए हैं। सोमवार को प्री नर्सरी को और अधिक बेहतर व कारगर बनाने के लिए पांच दिवसीय वर्चुअल बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्री नर्सरी कोऑर्डिनेटर फतेह पुंडीर की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें बतौर मुख्य रिसोर्स पर्सन समग्र शिक्षा के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर एवं प्रिंसिपल डाइट ऋषि पाल शर्मा विशेष रुप से शामिल रहे। ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय वर्चुअल बैठक में प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों को भी शामिल किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्री नर्सरी के बच्चों को प्ले वे मेथड और खेल-खेल में कैसे उनको शिक्षा दी जाए यह सिखाया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा प्री नर्सरी कक्षाओं के लिए बजट भी उपलब्ध कराया गया है। जिसके तहत इन कक्षाओं में बच्चों के लिए खेल-खिलौने फर्नीचर वर्क कक्षाओं के सौंदर्यीकरण को लेकर भी काम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत वर्ष 2021 में भारत सरकार ने 7 नए प्री प्राइमरी स्कूलों को चलाने की स्वीकृति दी थी।
यही नहीं जिला सिरमौर में प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार द्वारा 52 प्री नर्सरी स्कूल स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में मौजूदा समय प्री नर्सरी स्कूलों की संख्या 249 हो चुकी है जिसमें 2400 बच्चों का नामांकन हो चुका है। वर्चुअल बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर फतेह सिंह पुंडीर, माजरा ब्लॉक से अजय व सभी शिक्षा खंडों के अध्यापक शामिल रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group