लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सरकारी क्वार्टर में व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, छोटे भाई के पास…

PRIYANKA THAKUR | 3 फ़रवरी 2023 at 10:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

जिला चंबा में एक व्यक्ति ने सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय दीवान चंद पुत्र हेमू गांव कलवा, जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दीवान चंद अपने छोटे भाई के पास गया हुआ था। उसका छोटा भाई एनएचपीसी में कार्यरत है, वहां सरकारी क्वार्टर में रह रहा था।

जब छोटा भाई ड्यूटी से वापिस अपने क्वार्टर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया, साथ ही पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जब छोटे भाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसका बड़ा भाई मानसिक रूप से परेशान था, उसका उपचार भी चल रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने छोटे भाई के बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना किहार के प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]