लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सरकाघाट में स्वीप कार्यक्रम के तहत बास्केटबॉल व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

Ankita | Feb 29, 2024 at 12:43 pm

HNN/ मंडी

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) व चुनावी साक्षरता कल्ब द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सरकाघाट प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 35- सरकाघाट विधान सभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता के उद्देशय से राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में बास्केटबॉल व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने प्रशस्ति पत्र वितरित किए। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाति डोगरा ने कहा कि जिन युवाओं की 18 साल की आयु पूरी हो गई है।

वह सभी अपना मत अवश्य बनाएं और इसके लिए बीएलओ या ईएलसी से सम्पर्क करें या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से वोटर पंजीकरण करें ताकि युवा पीढ़ी लोकतांत्रिक प्रणाली को और मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत खेल कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य ध्येय मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार की अहमियत बताने तथा उन्हें इसके लिए जागरूक व प्रेरित करने का प्रयास है ताकि वे आगामी लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करें और अपनी सौ प्रतिशत मतदान सहभागिता सुनिश्चित कर एक अच्छी और मजबूत सरकार के गठन में भागीदार बन पाएं।

आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज सरकाघाट की ए टीम ने बी टीम को हराया वहीं कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली बनाई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841