HNN/ऊना
जिला ऊना के मुख्यालय के पास बरनोह नामक क्षेत्र से एक सड़क हादसा सामने आया है जहां एक बाइक चालाक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान बलदेव धीमान पुत्र शंकर धीमान निवासी ननावीं के रूप में हुई है। बलदेव धीमान थानाकलां स्कूल में टीजीटी के रूप में कार्य करते थे। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलदेव धीमान सुबह बाइक से थानाकलां स्कूल जा रहे थे कि बरनोह नामक स्थान पर पंहुचते ही उनकी बाइक के आगे एक अचानक एक कुत्ता आ गया जिससे उनकी बाइक स्किड हो गई और वह बुरी तरह से घायल हो गए। जब स्थानीय लोगों ने यह हादसा देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सुचना दी और तुरंत ही घायल बलदेव धीमान को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भिजवाया।
अस्पताल में डॉक्टर ने बलदेव धीमान को मृत घोषित किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। अजय ठाकुर डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।