लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क हादसे में घायल हुई धनवंती ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

PARUL | 13 अगस्त 2023 at 1:24 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी

जिला मंडी के प्रशांत अग्रवाल अभी अपने बेटे के जाने के दुख से बाहर भी नहीं आया था कि पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। 6 मील नामक स्थान पर हुए हादसे में घालय हुई धनवंती ने चंडीगढ़ में उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है। जिसके बाद प्रशांत अग्रवाल और उसकी दो वर्षीय बेटी पर दुखों का पहाड़ बरस गया है।

बताया जा रहा है कि प्रशांत डीआरडीए में कुल्लू में तैनात था और शुक्रवार को दो दिनों की छुट्टी पर सुंदरनगर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में 6 मील के पास इनकी कार पर पहाड़़ी से पत्थर आ गिरे और 6 वर्षीय बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। हादसे में प्रशांत की पत्नी धनवंती बुरी तरह घायल हो गई, जिसे मंडी अस्पताल से चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। जिसकी उपचार के दौरान ही बीती रात मौत हो गई है। बता दें कि प्रशांत ने पिछले कल ही अपने बेटे का दाह संस्कार किया था कि आज उसे अपनी पत्नी धनवंती की मौत की खबर मिल गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एएसपी मंडी सागर चन्द्र मंडी ने धनवंती की मौत की पुष्टि की है। सकीनी कपूर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही शव को लाने के लिए थाना की एक टीम रात को ही चंडीगढ़ रवाना हो गई थी। शव को चंडीगढ़ से मंडी लाया जा रहा है। यहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद धनवंती के शव को परिजनों के सौंप दिया गया। शव लाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से मंडी से ही एम्बुलेंस भेजी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें