लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक जयप्रकाश ने पीजीआई में तोड़ा दम, क्षेत्र में शोक की लहर

Ankita | 28 फ़रवरी 2023 at 1:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

5 सितंबर 2018 में राज्यस्तरीय समारोह में बैस्ट टीचर अवार्ड से हुए थे सम्मानित

HNN/ श्री रेणुका जी

जिला सिरमौर के उपमंडल श्री रेणुका जी में सड़क हादसे में घायल हुए जयप्रकाश का निधन हो गया है। बता दें हादसे में घायल होने के बाद वह 2 दिन से पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन थे, जहां तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्होंने बीती रात दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश जाईचा मझाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। 42 वर्षीय जयप्रकाश कैंथला निवासी ड्यूटी खत्म कर बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उनकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हुए। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा जयप्रकाश को तुरंत ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया, यहां 2 दिन उपचाराधीन रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 सितंबर 2018 को शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 11 अन्य शिक्षकों के साथ दिवंगत जयप्रकाश को बैस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया था। वो उस समय प्राथमिक पाठशाला संदडाह में कार्यरत थे। डीएसपी सगड़ाह मुकेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]