लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर

SAPNA THAKUR | Oct 5, 2021 at 12:43 pm

HNN/ कांगड़ा

उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत हाड़ा में तेज रफ्तार कार एचपी 54 सी 2915 ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 75 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र बेली राम निवासी गांव हाड़ा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे फतेहपुर अस्पताल से नूरपुर रैफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि पूर्ण चंद सड़क को क्रॉस कर रहा था इस दौरान उनके सिर पर पशुओं के लिए चारे का बंडल भी था। इसी बीच अचानक ही सामने से तेज रफ्तार कार आई और उसने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर ही गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीँ, पुलिस ने कार चालक जगदीप सिंह पठानिया के खिलाफ धारा 279,337 आइपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। खबर की पुष्टि डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841